बाकलपुर के दंगल में आखिरी कुश्ती रही बराबर
1 min read
बाकलपुर के दंगल में आखिरी कुश्ती रही बराबर
( साइबर एक्सप्रेस संवाददाता सुशील शर्मा ग्रामीण आगरा )
शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के बाकलपुर गांव में दंगल का आयोजन किया गया। आयोजित दंगल में पहलवानों ने जमकर दाव पेच लगाएं तथा पहलवानों ने हजारों रुपए की कुश्ती जीती।
सोमवार को शमसाबाद ब्लॉक के गांव बाकलपुर की कमेटी के द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में मध्य प्रदेश, हरियाणा, मथुरा, दिल्ली के अलावा अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में पहलवान पहुंचे और पहलवानों ने दंगल में दाव पेच लगाएं। दंगल में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक फतेहाबाद डॉक्टर राजेंद्र सिंह व शिशुपाल सिंह धाकरे ने दंगल की अंतिम कुश्ती श्यामवीर पहलवान कुंडोल व सचिन पहलवान पलवल के मध्य 21 हज़ार रुपये की कराई। कई मिनटों तक पहलवान एक दूसरा को चित करने की कोशिश करते रहे लेकिन अंत में कमेटी के द्वारा कुश्ती बराबर पर छुडाई गई। दंगल की कमेटी ने दोनों पहलवानों को इनाम की धनराशि बराबर बांट दी।