चुनाव ड्यूटी लगने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मरीज परेशान
1 min read
चुनाव ड्यूटी लगने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मरीज परेशान
साइबर एक्सप्रेस संवाददाता सुशील शर्मा ग्रामीण आगरा
शमसाबाद। लोकसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। स्वास्थ्य कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगने की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी है मरीजों को उच्च इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीज को इलाज के लिए डॉक्टर के सामने लाइन में लगना पड़ रहा है तो कहीं दवा व इंजेक्शन लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद पर मरीजों का तांता लगा रहा। सीएचसी प्रभारी शमसाबाद डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट व वार्डवायों की चुनाव में ड्यूटी लगी है और शनिवार को चुनावी प्रशिक्षण ग्रहण हेतु जाने पर स्वास्थ्य सेवाएं पदहल हो गई हैं मरीजों को ना तो ठीक से दवा मिल पा रही है और ना ही एंटीरेविज इंजेक्शन लग पाए।