सलीमी नगले वाले बाबा की दरगाह पर हुआ ईद मिलन समारोह का आयोजन
1 min read
सलीमी नगले वाले बाबा की दरगाह पर हुआ ईद मिलन समारोह का आयोजन
आगरा। आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 को सलीमी नगले वाले बाबा की दरगाह पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दरगाह सलीमी के सज्जादानशीन व शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अतीक अहमद कादरी की सरपरस्ती में हुआ। ईद मिलन समारोह में शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद बशीर रूल हक (रॉकी) ने कहा कि ईद मिलन समारोह का आयोजन आपसी सौहार्द और भाईचारा की अनूठी मिसाल पेश करता है। समारोह का मकसद समाज के सभी तबके व समुदाय को आपस में जोड़ना है और राष्ट्रीय एकता की नींव को मजबूत करना है।
मोहम्मद बशीर रूल हक (रॉकी) ने कहा कि भारत दुनिया का ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा अलग-अलग धर्म के लोग एक साथ रहते हैं। दुनिया में शांति सद्भाव लाने के लिए सभी धार्मिक वर्गों की भावनाओं का सम्मान किया जाए। समारोह में गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा को कायम रखने पर जोर दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अतीक अहमद कादरी, मोहम्मद बशीर रूल हक (रॉकी, शहिद खान, सचिन यादव, रईस खान, चांद खान, हाजी लईक खान आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।