मनोहर लाल दौलत राम गर्ग ‘गजक वाले’ द्वारा नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन
1 min read
मनोहर लाल दौलत राम गर्ग ‘गजक वाले’ द्वारा नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन
आगरा। मनोहर लाल दौलत राम गर्ग गजक वालों द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को शाम 4 बजे से जौहरी बाजार स्थित अपनी 1/44, बड़ी दुकान पर प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रातः मां केला महारानी का विधि विधान के साथ पूजन किया गया। कन्या लांगुरों के रूप में आयोजन स्थल पर मौजूद बच्चों का पूजन कर भोजन कराया गया। उन्हें उपहार प्रदान किए गए। दिनभर आयोजन स्थल पर मां दुर्गा के भजन गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के भजन भी गाए। संध्या काल में मां केला महारानी की आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस विशाल भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। देर रात्रि तक माता रानी का भंडारा चलता रहा।
मनोहर लाल दौलत राम गर्ग गजक वाले (बड़ी दुकान) के प्रो. दिनेश गर्ग एवं अभिषेक गर्ग ने बताया कि यह माता रानी की कृपा से उनका विशाल भंडारा अब हर वर्ष और अधिक भव्य कार्यक्रम द्वारा किया जाता रहेगा। इस अवसर पर विशाल भंडारे के आयोजन में प्रमुख रूप से प्रो. दिनेश गर्ग, लक्ष्मीनारायन गर्ग, मोनू गर्ग, अभिषेक गर्ग, केशव गर्ग, यश गर्ग, रितिक गर्ग एवं पूरा गर्ग परिवार तथा भारी संख्या में माता रानी के भक्त उपस्थित रहे।