अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे गिरी बाइक बाइक पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर मौत।
1 min read
अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे गिरी बाइक बाइक पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर मौत।
शमसाबाद। रविवार को शमसाबाद में सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक पर बैठी दो महिलाऒ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रविवार सुबह मोटरसाइकिल DL 3 SF P 8923 से अरबाज अपनी पत्नी मरजीना और बहन गुड़िया पुत्री कमरुद्दीन को लेकर दिल्ली से अपने गाँव पछा थाना निबोहरा आ रहा था। तभी सुवह करीब 11 बजे राजाखेड़ा रोड स्थित गढ़ी थाना पर बाइक अनियंत्रित होकर साइड में चल रहे ट्रक UP 83 BT 4302 के नीचे गिर गई। ट्रक का पहिया चढ़ जाने से बाइक पर बैठी गुड़िया 22 व मरजीना 20 की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरजीना और गुड़िया अरबाज के साथ अपने गांव पछा थाना निबोरा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।