नगर पंचायत खेरागढ़ के सामुदायिक शौचालयों का बुरा हाल, जनता परेशान
1 min read
नगर पंचायत खेरागढ़ के सामुदायिक शौचालयों का बुरा हाल, जनता परेशान
-लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े, सोशल मीडिया पर फोटो हो रहे वायरल
खेरागढ़। एक ओर जहां केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत खेरागढ़ के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते नगर की जनता परेशान है। जबकि नगर पंचायत खेरागढ़ को आदर्श नगर पंचायत का नाम दे रखा है। शौचालय के बंद होने एवं भीषण गंदगी के ढेर पड़े होने के फोटो (आदर्श नगर पंचायत के आदर्श शौचालय) के नाम से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है। नगर पंचायत खेरागढ़ के लगभग सभी सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में बंद हो चुके हैं। जिसके चलते क्षेत्र की जनता एवं बाहर से आने वाले लोगों को विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है। शौचालय के बंद होने से राहगीर खुले में पेशाब करने को मजबूर है। सबसे अधिक समस्या नगर के प्रमुख बाजारों में देखी जा सकती है।
खेरागढ़ के नागरिकों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जो शौचालय बनाए गए थे वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। घटिया निर्माण एवं देख रेख के अभाव में शौचालयों का बुरा हाल है लगभग सभी बंद पड़े हुए हैं। वायरल फोटो में साफ देखा जा सकता है कि नगर के शौचायलयों की बुरी हालत है वहां दुर्गंध के चलते आसपास के लोगों कर रहना दूभर हो गया है। महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि पंचायत के अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारीयों से सिर्फ कागजों के माध्यम से स्वच्छता रैंकिंग करने का कार्य करवाया जा रहा है, जबकि धरातल पर स्थित यह है कि यहां के लोग सफाई और गंदगी की विकट समस्या से जूझ रहे हैं। खेरागढ़ क्षेत्र की जनता ने शासन प्रशासन से इस ओर ध्यान देने एवं जांच करा कर भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्यवाही करने की मांग की है।