अभिभावक समस्याओं का संज्ञान लेने पर नवीन जैन का टीम पापा ने किया सम्मान
1 min read
अभिभावक समस्याओं का संज्ञान लेने पर नवीन जैन का टीम पापा ने किया सम्मान
आगरा। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ़ पेरेंट्स टीम पापा ने संरक्षक मनोज शर्मा के नेतृत्व में अभिभावकों की समस्याओं को संज्ञान लेने के लिये राज्यसभा सदस्य नवीन जैन का सम्मान के साथ धन्यवाद किया। मनोज शर्मा ने कहा कि संस्था 3 वर्षों से अभिभावक हितों के लिए संघर्ष कर रही है, आगरा में आपने अभिभावकों के हृदय की आवाज को संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण में बतौर जनप्रतिनिधि पहल की है उसके लिये जनपद के अभिभावकों की ओर से हमारी संस्था टीम पापा आपको हृदय से धन्यवाद करती है। नवीन जैन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वह संस्था के अभिभावक हितों के संघर्ष में उनके साथ हैं शीघ्र ही अभिभावकों की उचित समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान अरुण मिश्रा, अमर सिंह सेंगर, अरुण भाटिया, दीपक वर्मा, शोभित जेटली, योगेश शर्मा, नरेश जादौन, अर्जुन सिंह, रोहित गुप्ता, वरुण धूपड़ आदि मौजूद थे।