भारतीय हिंदू सेवा संस्था प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने एसीपी ताज सुरक्षा को भेंट की रामलला की तस्वीर
1 min read
भारतीय हिंदू सेवा संस्था प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने एसीपी ताज सुरक्षा को भेंट की रामलला की तस्वीर
आगरा। भारतीय हिंदू सेवा संस्था द्वारा विगत दिवस होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मीनाक्षीपुरम, कर्मयोगी एनक्लेव, कमला नगर पर आयोजित किया गया था। समारोह के विशिष्ट अतिथि एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद थे। एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण समारोह में उस दिन उपस्थित ना हो सके। भारतीय हिंदू सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने आज शुक्रवार को उनके विभाग में कार्यालय पर उनसे मुलाकात करते हुए उनको भगवान श्री रामलला की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एसीपी ताज सुरक्षा द्वारा शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर उनको धन्यवाद दिया। वहीं एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने स्वागत सम्मान के लिए उनका आभार प्रकट किया तथा कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। चुनावों की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।