Cybar Express

Newsportal

वतन में अमन चैन के लिए अदा की ईद उल फितर पर नमाज

1 min read

वतन में अमन चैन के लिए अदा की ईद उल फितर पर नमाज

शमसाबाद। वतन में अमन चैन के लिए मुस्लिम समाज ने ईद उल फितर पर नमाज अदा की। बुधवार की शाम ईद का चांद नजर आते ही देश भर में ईद उल फितर की धूम होने लगी। कई जगह लोगों ने आतिशबाजी भी की। शमसाबाद में मुस्लिम समाज ने 30 रमजान के बाद भाईचारे की मिसाल ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की। वतन में अमन चैन के लिए दुआएं मांगकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के आसपास सभी मुस्लिम समाज के लोग ईद की खुशी जाहिर करते हुए नजर आए। ईदगाह पर जामा मस्जिद के इमाम निजामुद्दीन मिस्बाही अपने पीछे सभी नमाजियों को नमाज अदा कराई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आलाधिकारी और थानाध्यक्ष शमसाबाद विरेश पाल गिरी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस पर्व पर गले मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओम करन, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अवनीश कांत गुप्ता, अधिशांसी अधिकारी डी एस वर्मा, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, प्रमुख समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे, अंसार पहलवान, ताज कुरैशी, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *