सड़क किनारे रखी लकड़ी से टकराए बाइक सवार, घायल
1 min read
सड़क किनारे रखी लकड़ी से टकराए बाइक सवार, घायल
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के आगरा रोड़ स्थित बाकलपुर गांव पर दो बाइक सवार सड़क किनारे पड़ी लकड़ी के गट्ठर से टकरा गए। लकड़ी के गठन से टकराने के बाद बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दौनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया।
घटना गुरुवार दोपहर की है बाइक सवार दो युवक आगरा की तरफ से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। तभी बाकलपुर गांव पर सड़क किनारे रखे लकड़ी के गट्ठर से बाइक टकरा गई। गट्ठर से बाइक टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे जा गिरे तथा दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया और घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दे दी।