एतिहासिक शाही जमा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज
1 min read
एतिहासिक शाही जमा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज
कस्बा फतेहपुर सीकरी एतिहासिक शाही जमा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई एतिहासिक शाही जमा मस्जिद में 8 बज के 15 मिनट प्रारंभ हो गई आज दिनांक 11,04,2024 को कस्बा फतेहपुर सीकरी स्थानीय लोगो ने ईद उल फितर की नमाज अदा की फतेहपुर सीकरी प्रसिद्ध सूफी संत हजरत शेख सलीम चिस्ती की दरगाह परिषद में स्थित शाही जमा मस्जिद फतेहपुर सीकरी कस्बा व गांव की दर्जनभर मस्जिदों मैं अलग अलग समय हजारों लोगो ने ईद उल फितर की नमाज अदा की एवं इस मौके पर मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई तथा सर्वधर्म के लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी।