भीषण गर्मी में समय परिवर्तन करने की मांग : राजीव वर्मा
1 min read
भीषण गर्मी में समय परिवर्तन करने की मांग : राजीव वर्मा
कागारौल/आगरा । आगरा जनपद में अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही पारा 40 के पार पहुंचने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है जिसमें कक्षा एक से आठ तक के मासूम नौनिहाल पढ़ते हैं कई विद्यालयों में पीने के पानी एवं बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक भीषण गर्मी में बच्चों को हीट स्ट्रोक खतरा है एवम लू चल रही है प्राइवेट एवम मिशनरी विद्यालय भी 12.30 बजे तक संचालित हैं,अविभावकों में रोष व्याप्त है जिससे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक भी परेशन हैं। जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि जिला अधिकारी आगरा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को अति शीघ्र 8 से 2 के स्थान पर 7.30 से 12.30 तक समय परिवर्तन किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।