Cybar Express

Newsportal

श्री राममय होगा 26वां हनुमान बाबा का जन्म महोत्सव

1 min read

श्री राममय होगा 26वां हनुमान बाबा का जन्म महोत्सव

निकलेंगी भव्य झांकियां, छप्पन भोग फूल बंगले के साथ होगी महाआरती, घर-घर में फहराएगी श्रीराम पताका

आगरा। सभी के संकटमोचक और ग्रह पीड़ा से मुक्ति दिलाने वाले हनुमान जी की जयंती 23 अप्रैल को आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 7 स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर अंजनी धाम पर धूमधाम से मनाई जाएगी। आवास विकास कॉलोनी स्थित होटल ग्वाल पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आमंत्रण पत्र का विमोचन कर श्री हनुमान जन्म महोत्सव समिति ने आयोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक मुकेश पालीवाल ने बताया कि 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अंजनी धाम पर प्रातः हवन पूजन के साथ दोपहर 12:00 बजे से दिव्य 56 भोग के दर्शन शाम 5:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व 21 अप्रैल को श्री हनुमान जन्म महोत्सव समिति के महिला मंडल द्वारा श्री राम नाम की मेहंदी लगाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया इस बार पूरे आवास विकास क्षेत्र को विशेष लाइटिंग से सजाया जाएगा क्षेत्र में घर-घर और धर्मस्थलों पर श्री राम नाम की पताका लगाई जाएगी। इस दौरान हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा निकलेगी और महाआरती भजन संध्या, अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड और हनुमान स्तुति होंगी।
*धार्मिक प्रस्तुति के साथ झांकियों का होगा भव्य स्वागत*
समिति के स्वागत अध्यक्ष मनीष गर्ग ने बताया विश्व हिंदू परिषद के द्वारा सुनील पाराशर के नेतृत्व में अग्रसेन डेरी बोदला से 51 झांकियों के साथ शोभायात्रा आवास विकास क्षेत्र में भ्रमण कर शाम 7:00 बजे अंजनी धाम पर पहुंचेगी। समिति की ओर से सभी झांकियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस बार शोभा यात्रा में मुख्य रूप से हनुमान जी की पालकी उज्जैन महाकाल की तर्ज पर निकाली जाएगी जिसमें खड़ाऊ पूजन किया जाएगा। झांकियां में धार्मिक संदेश के साथ सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। 23 अप्रैल को को दोपहर तीन बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। अध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, संजीव शर्मा ने बताया कि अगले दिन यानि मुख्य जयंती वाले दिन सुबह 10 बजे से सामूहिक यज्ञ होगा। दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक भजन कीर्तन और झांकियां निकाली जाएंगी। इसी के साथ शाम 5:00 बजे से भंडारा चलेगा।
*छप्पन भोग फूल बंगले के साथ होंगे अंजनी सुत के दिव्य दर्शन*
समिति के महामंत्री हरपाल सिंह और राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया इस बार हनुमान जन्म महोत्सव के अवसर पर हनुमान जी के 56 भोग विशाल फूल बंगला और शाम 5:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को राममय बनाने के लिए घर-घर धर्म ध्वजा लगाईं जाएंगी। प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह, संयोजक मुकेश पालीवाल, स्वागत अध्यक्ष मनीष गर्ग, महामंत्री हरपाल सिंह, राकेश गुप्ता, हेमंत जग्गी, रुचिन अग्रवाल, संजीव शर्मा, भूपेंन सारस्वत, सुधीर गोयल, राजेश कठेरिया, जगमोहन सहगल, उपेंद्र मिश्रा रामशरण भदोरिया सहित राम भक्त मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *