विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मानित
1 min read
विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मानित
परशुराम सेना ने आयोजित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
आगरा (रामनिवास वर्मा) । महर्षि परशुराम सेना द्वारा विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
रविवार को पिनाहट के कुकथरी स्थिति सुखराम कॉलेज मे महर्षि परशुराम सेना के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, हिमेश वित्थरिया ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण की कार्यक्रम की शुभारंभ किया। पंडित ब्रह्मानंद पाठक ने परशुराम भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करायी।पूर्व विधायक पंडित मधुसूदन शर्मा ने संचालित करते हुए बताया क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम होना जरूरी है जिससे हमारे बच्चों को प्रतियोगिता में मुकाम हासिल करने का मौका मिले जिससे क्षेत्र के विद्यालय बच्चों के परिवार का नाम हो रोशन हो सके,मुख्य अतिथियों ने प्रथम स्थान पर शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल के छात्र नितिन बघेल को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर अंशुल परिहार व तृतीय स्थान पर एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा उमा बिधौलिया को साइकिल देखकर देकर सम्मानित किया।वही पीतांबरा इंटर कॉलेज की छात्रा दीक्षा को दुवे जी मोबाइल सेन्टर की ओर से स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम सेवा के अध्यक्ष मोहित बिधौलिया ने की उन्होंने बताया किसी भी जाति या किसी भी धर्म से अगर कोई भी बच्चा उसके माता-पिता पढ़ने में अगर असमर्थ हैं तो ऐसे गरीब और सारे बच्चों को पढ़ने का काम हमारी टीम करेगी। मंच संचालन मोनू समाधिया ने किया। इस दौरान सुखराम महाविद्यालय के प्रबंधक सुखराम शर्मा, मोनू शर्मा प्रधान सबोरा, सुभाष बाबू वकील, राजीव पचौरी, महेश अरेले, सुनील शर्मा,मुकेश शर्मा,विशाल शर्मा,संतोष बाबू, एसके पाठक, चित्रा शर्मा,अमित त्यागी, दिनेश तिवारी, हरिमोहन शर्मा, शिवम तेंनगुरिया, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।