दिवंगत शिक्षामित्र सुखपाल सिंह चाहर के परिवार से मिला शिक्षामित्र संघ प्रतिनिधि मण्डल,पीड़ित परिवार से मिलकर ब्यक्त की संवेदना बंधाया ढांढस
1 min read
दिवंगत शिक्षामित्र सुखपाल सिंह चाहर के परिवार से मिला शिक्षामित्र संघ प्रतिनिधि मण्डल,पीड़ित परिवार से मिलकर ब्यक्त की संवेदना बंधाया ढांढस
कागारौल/आगरा । आज रविवार 7/4/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षामित्र सुखपाल सिंह चाहर के पैतृक गाँव बसैया जोतराज (अकोला) पहुँचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना ब्यक्त की। ज्ञात हो कि अभी दो दिन पूर्व प्राथमिक विद्यालय बसैया जोतराज में कार्यरत शिक्षामित्र सुखपाल सिंह चाहर की इलाज के अभाव में मृत्यु हो गयी थी वह पिछले 6 महीना से कैंसर से पीड़ित थे। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा है कि सुखपाल सिंह बहुत ही नेक दिल इंसान थे जनपद से लेकर राजधानी लखनऊ तक हर संघर्ष में साथ रहे संगठन को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। आज शिक्षामित्रों की जो दयनीय स्थिति है उसकी जिम्मेदार प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार है आज अधिकांशतः शिक्षामित्र अपने भविष्य की चिंता में अवसाद में जी रहे हैं। अल्प मानदेय में जीवन यापन करना मुश्किल काम हो रहा है यही कारण है कि आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद,ह्रदयघात, आत्महत्या तथा असाध्य बीमारियों से ग्रसित होकर इलाज के अभाव में असमय ही एक एक कर दम तोड़ रहे हैं। जनपद में अबतक दर्जनों शिक्षामित्रों की मृत्यु हो चुकी है वहीं यदि हम प्रदेश की बात करें तो अबतक 10000 से अधिक शिक्षामित्र दम तोड़ चुके हैं और यह शिलशिला अनवरत जारी है । सुखपाल सिंह की मृत्यु के बाद बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। छोटे भाई की मृत्यु दो साल पूर्व सड़क दुर्घटना में हो चुकी है पिताजी का भी स्वर्गवास हो चुका है परिवार में पत्नी,दो नाबालिक बच्चे तथा बूढ़ी माँ हैं परिवार की सारी जिम्मेदारी अब उन्हीं के बूढे कंधों पर है। संगठन सरकार से माँग करता है परिवार को आर्थिक सहायता तथा आश्रित को सरकारी सेवा में समायोजित किया जाए। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर, जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल पहलवान, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह चाहर,भरत सिंह चाहर,दिनेश चाहर,भूरीसिंह सोलंकी तथा चंदन सिंह मुख्यरूप से सम्मिलित रहे।