Cybar Express

Newsportal

अखिल भारतीय लोधी महासभा के द्वारा माँ केला देवी के पद यात्रियों के लिए चल रहा विशाल भंडारा

1 min read

अखिल भारतीय लोधी महासभा के द्वारा माँ केला देवी के पद यात्रियों के लिए चल रहा विशाल भंडारा

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा में अखिल भारतीय लोधी महासभा एवं राधे कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा माता केला देवी की असीम कृपया से मां केला देवी के पद यात्रियों का दृतीय विशाल भंडारे का आयोजन गोविन्द प्लाजा कोहरई टोल प्लाजा के पास फतेहपुर सीकरी रोड़ आगरा में किया जा रहा है, लोधी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया विशाल भंडारे का आयोजन 2 अप्रैल से किया गया है और जब तक माँ केला देवी के भक्तों की पद यात्रा चलती रहेगी। भंडारे को तब तक निरंतर चलाया जायेगा। आयोजन के संयोजक एवं लोधी युवा महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री हरिओम लोधी ने कहाँ राज राजेश्वरी मां केला देवी के इस भंडारे में तमाम तरीके के पकवान बनाये जा रहे हैं सब्जी पूड़ी, माल पूआ, राजमा चावल, छोले चावल, गोल गप्पे, सरवत पानी, इत्यादि और जितने भी पकवान बनाये जा रहे है उसमें सरसों के तेल का उपयोग और मीठे में चीनी की जगह मिश्री का उपयोग किया जा रहा है, भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ साथ उनके आराम करने के लिए पंडाल को विशेष रूप से बनाया गया है पंखा और कुलरों की व्यवस्था की गयी है उसके साथ ही गोविन्द प्लाजा के एक हॉल को भी विश्राम गृह बनाया गया है। राधे कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत ने कहाँ भंडारे के इस कार्यक्रम को दूसरा वर्ष है माता रानी की कृपया रही तो हम निरंतर इस सेवा को जारी रखेंगे सुबह 10 बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चालू हो जाता है और रात्रि 10 बजे तक चलता रहता है रोजाना करीब 6 हजार लोगो की भोजन की व्यवस्था बनायीं जाती है आयोजन में विशेष रूप से सहयोगी रहे।
प्रेमसिंह राजपूत अध्यक्ष राधे कृष्णा फाउंडेशन, पीतम सिंह लोधी,गोविन्द लोधी राजपूत,डॉ वीरेंद्र लोधी, डॉ भरत सिंह प्रधान,रविंद्र राजपूत, दिनेश लोधी,डोरीलाल राजपूत , मांगेलाल , दामोदर लोधी, डॉ रविराज, मिथुन राजपूत हेमराज, मनोज राजपूत, जितेंद्र राजपूत, मनीष राजपूत,अमन राजपूत, पवन राजपूत,अभिषेक राजपूत, अर्पित राजपूत, हेमंत राजपूत, गायत्री देवी,ललिता देवी, कमलेश देवी, राधा देवी, खुशबू, सीमा, लाडो देवी इत्यादि। आयोजन में मुख्य रूप से पीतम सिंह लोधी, उमेन्द्र राजपूत, महावीर सिंह वर्मा, इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *