पति ने पत्नी-बेटे की हत्या कर गुड़ नहर में फेंके शव
1 min read
पति ने पत्नी-बेटे की हत्या कर गुड़ नहर में फेंके शव
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत पति द्वारा पत्नी व पुत्र की हत्या करने की घटना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र पति द्वारा शवों को गुड नहर में फेंक दिया था मुन्नी की बड़ी बहन समीरन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आशीष को अरेस्ट किया था उसकी निशानदेही पर नहर से मुन्नी का शव बरामद हो गया था लेकिन बेटे का शव नही मिला था /बुधवार दिनांक 3/04/2024 यानी सुबह थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में शव की तलाश की बच्चे का शव भी थोड़ी दूर पर ही मिल गया जानकारी के अनुसार बताते चले कि आशीष की शादी तीन साल पहले बिहार के किशनगंज में रहने वाली मुन्नी देवी के साथ हुई थी पति व पत्नी में छह महीने से विवाद चल रहा था अनबन बहुत ज्यादा बढ़ गई थी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी वह अपने पति को भी बिहार बुला रही थी लेकिन आशीष वहां जाना नहीं चाहता था आशीष यहां मजदूरी का काम करता है इसी बीच उसने दूसरी शादी कर ली थी जिसकी जानकारी मुन्नी को मिली वो अपने घर वापस आकर आशीष के साथ रहना चाहती थी आशीष ने उसे ट्रेन से टूंडला बुलाया वहां से बाइक पर वो उसे लेकर भरतपुर जा रहे थे रास्ते में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद आशीष ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर सबों को नहर में फेंक दिया !
बहन ने दी थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस को सूचना मृतका की बड़ी बहन समीरन अपनी बहन के संपर्क में थी !
मुन्नी का फोन बंद आने पर मंगलवार सुबह थाने पहुंची वहां पूरी घटना की जानकारी दी समीरन ने बताया कि मुन्नी ने ट्रेन में बैठकर कहा था कि वो सोमवार शाम 6 बजे टूंडला उतरेंगी लेकिन उसके बाद उससे बात नही हो पाई!
टूंडला से ले जा रहा था फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया के अनुसार आशिक उर्फ आशीष उर्फ ओमेंद्र लोधी अपनी पत्नी को टूंडला स्टेशन से गाड़ी में बैठाकर भरतपुर की ओर जा रहे था रास्ते में कहा सुनी हो गई एवं मारपीट होने पर पत्नी की हत्या कर दी शव को नहर में डाल दिया बुधवार सुबह बेटे का शव भी मिल गया है आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है
घटना का अनावरण कर की जा रही विधिक कार्यवाही ?