आईएएस पीसीएस की तैयारी के लिए आड़े नहीं आएगा पैसा / खजानसर
1 min read
आईएएस पीसीएस की तैयारी के लिए आड़े नहीं आएगा पैसा / खजानसर
बता दें गुरुवार को मां दुर्गे मैरिज होम रूपबास भरतपुर राजस्थान में खजांस आईएएस के बैनर तले व सत्यम कंपटीशन क्लासेस के नेतृत्व में 200 प्लस छात्र-छात्राओं का लिखित में टेस्ट कराया गया ,जिसका रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद विद्यार्थियों को बताया जाएगा । लिखित परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं को आईऐएस और पीसीएस की तैयारी करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम का संचालन संजीव गिरी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश पाराशर व मुख्य अतिथि राकेश भात्रा रहे । कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश पाराशर द्वारा आगरा से आए खजांस आईएएस कोचिंग के डायरेक्टर खजान सर से अपील करते हुए छात्र-छात्राओं के हित में रूपवास में केंद्र खोलने की अपील की, जिस पर खजान सर द्वारा आश्वासन दिया है कि जल्द ही रूपवास में आईएएस, पीसीएस कोचिंग सेंटर की ब्रांच आप लोगों के बीच होगी और कहा कि पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खजांस आईएएस में कभी भी पैसा आडें नहीं आएगा, आप ठान लीजिए और सोच लीजिए कि मुझे आईऐएस और पीसीएस बनना है, तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको बनने से रोक नहीं सकती । खजान सर की बातों को सुन हाल में मौजूद सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार तालियां बजाकर सर का धन्यवाद प्रकट किया, वही खजान सर द्वारा सपना नामक छात्रा को निःशुल्क शिक्षा के लिए ऐलान किया । खजान सर ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि भारतवर्ष के कोने-कोने में सैकड़ों कार्यक्रम कर चुके हैं और 14 वर्ष भारत की टॉप चाणक्य आईएएस पीसीएस कोचिंग में सेवा दी है । छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए और अच्छी से अच्छी शिक्षा फैकल्टी द्वारा मुहिम करा उनके सपनों को साकार करने का कार्य आगरा भगवान टॉकीज के समीप खजांस आईएएस कोचिंग सेंटर पर किया जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर लाखन चौधरी, कोसु पहलवान, संतोष सिकरवार ,अजीत अंधाना, कृष्ण परमार, मुकेश बालवीर, राज कपूर,व शैली सरपंच के साथ कई लोग व सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
*जनहित खबरें संपादक राजकुमार दास*