भाजपा नेता पर हमला करवाने वाली बहन को भेजा जेल, जीजा फरार
1 min read
भाजपा नेता पर हमला करवाने वाली बहन को भेजा जेल, जीजा फरार
( साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा )
आगराः हरीपर्वत के नगला धनी में शूटरों ने भाजपा नेता पर गोलियों की बौछार की थीं। भाजपा नेता ने किसी तरह जान बचाई। इसके लिए बहन और जीजा ने छह लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने साजिश में शामिल आरोपित बहन को प्रयागराज से मंगलवार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जीजा फरार है।
हरीपर्वत के नगला धनी के रहने वाले भाजपा नेता राकेश कुशवाह की 16 अगस्त, 2023 को दुकान में घुसकर शूटरों ने गोलियों की बौछार की थी। दो गोलियां लगी थीं। सीसीटीवी फुटेज में शूटरों के हाथ में हथियार दिखाई दे रहे थे। राकेश का बहन से संपत्ति का विवाद चल रहा है। राकेश के पिता मथुरा प्रसाद की हत्या भी 2016 में लूट के दौरान हुई थी। हत्या में दो सगी बहनें जेल गई थीं। उस मुकदमे में भाजपा नेता वादी है। मुकदमा ट्रायल पर है। बहन ने हाथरस के शूटरों को छह लाख रुपये की सुपारी देकर भाई की हत्या कराने की साजिश रची थी।
जीजा रामकुमार और बहन हेमलता फरार चल रहे थे। वांछित हेमलता को पुलिस ने प्रयागराज से पकड़कर जेल भेज दिया है।