शमसाबाद। शुक्रवार शाम को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसान की फसल में काफी नुकसान हो गया है। बेमौसम हुई बारिश से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गया है।
इस समय किसान की गेहूं और सरसों की फसल काटने को तैयार खड़ी हुई है तथा अधिकांश जगहों पर किसान फसल को काट भी रहे हैं और वहीं आलू खुदाई का काम भी चल रहा है। बेमौसम बारिश के साथ पड़े ओलों से गेहूं और सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है। किसान रामनिवास रघुवंशी ने बताया कि बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान की गेहूं और सरसों की फसल में बड़ा नुकसान हुआ है सरकार को पीड़ित किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए मौका मुआयना कराना चाहिए और मुआवजा देने का काम करना चाहिए।