दिवसीय सती मेलादो हुआ संपन्न फतेहाबाद सर्किल व डौकी पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा
1 min read
दिवसीय सती मेलादो हुआ संपन्न
फतेहाबाद सर्किल व डौकी पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में मां सती यशोदा देवी मेला ठीपुरी में दो दिवसीय मेले में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आए और दर्शन करने के बाद मेला की सुरक्षा व्यवस्था और कमेटी के द्वारा की गई व्यवस्था की तारीफ करते नजर आए,वही मेला मैं थाना डौकी पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र,सब इंस्पेक्टर देवेंद्र तथा सब इंस्पेक्टर मोहित के द्वारा महिलाओं की खरीद केंद्र के लिए अलग बाजार की व्यवस्था कराई गई थी इस परिसर में किसी भी पुरुष का प्रवेश नहीं था इस कारण महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई,मेला देखने के बाद महिला श्रद्धालुओं ने थाना डौकी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तथा कमेटी के कार्यकर्ताओ व कमेटी अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा,ट्रस्ट अध्यक्ष प्रिंस कुशवाहा की सभी दर्षालुओ ने तारीफ की है