तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार इंटर के छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर
1 min read
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार इंटर के छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव
जनपद के थाना अचलगंज के अंतर्गत कस्बा से उन्नाव जाने वाले मार्ग पर ग्राम मुगूलपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार इंटर के छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों छात्र परीक्षा देने जा रहे थे !
जानकारी के अनुसार दोनों छात्र आपस में सगे भाई है, दोनो कक्षा 12th की परीक्षा देने जा रहे थे। उन्नाव के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी शिवम और शिवपूजन मोटरसाइकिल से कक्षा 12th की परीक्षा देने जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उमा खेड़ा थाना बीघापुर निवासी शिवम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिवपूजन की हालत भी गंभीर होने के कारण उसे कानपुर के बड़े अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है !!