चेयरमैन प्रतिनिधि के तत्वाधान में निकली गई विशाल शिव शोभायात्रा, भक्तों ने लगाए बम बम भोलेनाथ के जयकारे
1 min read
चेयरमैन प्रतिनिधि के तत्वाधान में निकली गई विशाल शिव शोभायात्रा, भक्तों ने लगाए बम बम भोलेनाथ के जयकारे
साइबर एक्सप्रेस / सफीपुर
महाशिवरात्रि के पावन पर्व। पर नगर मे भक्तों द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भरी संख्या में उपस्थित भक्तों ने हर हर महादेव , बम बम भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया! नगर के प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करके विशाल शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई !
उक्त शिव शोभायात्रा नगर के मोटेश्वर महादेव मंदिर से बजाजा गली , सल्ले चौराहा से होते हुए महावीरन मंदिर से निकलकर गुलाब बिल्डिंग होते हुए शंकरी माता दुर्गा माता से स्टेट बैंक होते हुए निकाली गई ! यात्रा के दौरान भक्तों ने भक्तिमय संगीत पर जमकर नृत्य किया ! इस दौरान भक्तों द्वारा यात्रा में विभिन्न भगवान स्वरूपी झाकियों पर पुष्प वर्षा की गई !
शिव शोभायात्रा में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ वाजपेयी (राजा बेटा)आलोक गुप्ता,बेचे गुप्ता, रजनीश मिश्रा ,सतीश गुप्ता,विनोद गुप्ता,अशोक कुशवाहा,लोटन राजपूत,इन्नू लोधी,पूनम गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे !!