पत्रकार को धमकाने वाला दबंग गुंडा खुलेआम घूमता दिखा
1 min read
पत्रकार को धमकाने वाला दबंग गुंडा खुलेआम घूमता दिखा
आगरा के फतेहपुर सीकरी= फतेहपुर सीकरी में हिंदी दैनिक साइबर एक्सप्रेस समाचार पत्र के पत्रकार को सामाजिक फैसला करना पड़ा भारी दबंग गुंडे द्वारा पत्रकार मोहम्मद शोएब सन ऑफ सलीम जो कि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध जमीन बताकर धोखाधड़ी कर ₹100000 दो साल से न देने पर मामले को खत्म करने की कहना दबंग गुंडे असलम सन ऑफ अब्दुल कयूम नगर चार हिस्सा चौक बड़ी मस्जिद के निवासी को समझना पसंद नहीं आया इतना क्रोधित हो गया कि उसने पत्रकार पर झपट्टा मार मारपीट करने की शुरू बात कर दी और गुस्से में आग बबूला दबंग असलम ने मारपीट के साथ दलाल अभद्र भाषा शैली का उपयोग करना गंदी-गंदी गाली देना जान से मारने की धमकी दी
पत्रकार को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया वहां कुछ लोगों की मदद से मामला राफे दफा हुआ हुआ और पत्रकार वहां से चला गया तुरंत थाना पहुंच कर तहरीर थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया को दी. तहरीर दिए हुए 24 घंटे हो गए जिसमें अभी तक दबंग गुंडे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित पत्रिका ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई