श्री राम मंदिर मूर्ति की स्थापना दिवस पर निकाली कलश यात्रा
1 min read
श्री राम मंदिर मूर्ति की स्थापना दिवस पर निकाली कलश यात्रा
रथ व बैंड बाजे के साथ श्री राम सीता मूर्ति शनि देव मूर्ति बजरंगबली मूर्ति भोले बाबा मूर्ति के साथ निकाली कलश यात्रा
आगरा 2 फरवरी को थाना डौकी क्षेत्र के कस्बा डौकी मैं आज कई देवी देवताओं की मूर्तियां को लेकर कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा निकालने के बाद श्री राम व सीता मूर्ति एवं भोले बाबा व हनुमान बजरंगबली एवं शनि देव की प्रतिमाओ को रथ में बिठाकर कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा के दौरान आज मंत्र उच्चारण के साथ जलधिवास पुष्पधिवास एवं अन्नधिवास कार्यक्रम हुआ कलश यात्रा के बाद प्रतिमाओं को जल से नहला कर पुष्पधिवास किया गया अन्नधिवास रखकर इसका कार्यक्रम आगे किया जाएग आगरा फतेहाबाद मार्ग थाना डौकी के सामने होगा श्री राम मंदिर प्रतिमा अपने पूर्वजों की यादगार में श्रीमती राजवती देवी ने श्री राम मंदिर मूर्ति की करा रही है स्थापना 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम 4 को होगी स्थापना और और होगा भंडाराश्री राम मंदिर मूर्ति की स्थापना दिवस पर होंगे भजन कीर्तन स्वः श्री रामश्री रामरती ट्रस्ट के माध्यम से डोकी में भव्य श्री राम मंदिर मूर्ति की होगी स्थापना