आगरा फतेहाबाद अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा बड़ा खेल, कब होगी कार्रवाई
1 min read
आगरा फतेहाबाद अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा बड़ा खेल, कब होगी कार्रवाई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर चल रहा है पैसे डालने निकलने का खेल,
फतेहाबाद अधीक्षक और उनके साले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
फतेहाबाद के नजदीकी गांव की आशा ने वीडियो बनाकर अधीक्षक और उनके साले साहब के कारनामे पर पर्दाफास गांव में प्रधान और आशा का जॉइंट खाते खुले थे, अधीक्षक फतेहाबाद के आदेश पर सभी आशाओं से ₹10000 की राशि निकाली,भारतीय स्टेट बैंक में पैसे निकलते समय अधीक्षक के शाले ने पैसे छीनने की कोशिश की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल आशा ने अपनी मेहनत के पैसे को क्यों दे,बड़ा सवाल अधिकारी ने कहा कि और भी आएंगे पैसे जब ले लेना आप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर अधीक्षक के यहां खुला पैसे का पिटारा आखिर अधीक्षक अपने साल के खाते में कब तक डलवाते रहेंगे पैसे 70 आशाओं में से करीब 20 आशाओं के खाते से निकले पैसे आखिर जिम्मेदार कौन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद का पूरा मामला।