Cybar Express

Newsportal

गुरु गोरखनाथ के अनुयाई श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश योगी शंकरनाथ जी के जन्मोत्सव पर हुई भव्य भजन संध्या

1 min read

गुरु गोरखनाथ के अनुयाई श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश योगी शंकरनाथ जी के जन्मोत्सव पर हुई भव्य भजन संध्या

आगरा। श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश योगी शंकर नाथ जी के 56 में जन्मोत्सव पर श्री सोमनाथ धाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध भजन सम्राट पंडित मनीष शर्मा ने अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीराम, गुरु जी एवं देशभक्ति पर भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजन से भक्तजनों में बहुत उत्साह दिखाई दिया। पूरा परिसर भक्ति में हो गया श्रोताओं ने खूब जमकर नृत्य किया।
पंडित मनीष शर्मा ने फूलों में बस रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी,,, मुझे अपना बना ले मेरे श्याम मुरली वाले,,, आदि भजन सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। योगी जहाज नाथ, योगी विश्वनाथ ने गुरु की महिमा का वरण किया। भारत सरकार में राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने श्री सोमनाथ धाम से हो रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम की सराहना की एवं गुरुजी को बधाई दी। संचालन गुरु सेवक हेमंत भोजवानी ने किया।
इस अवसर पर श्री सिद्ध ठाकुरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष भरत मंगलानी, घनश्याम खियानी, टीकम लालवानी, जगदीश तोरानी, चंद्र प्रकाश नाथवानी, वासुदेव चंदानी, पंडित भूपेंद्र शर्मा, लालचंद मोटवानी, नरेश लखवानी, जयप्रकाश धर्मानी, राजेश धनकानी, श्याम मुलानी, राजू मोटवानी, डॉ रामबाबू हरित, बंटी महाराज, वास्देव नेताजी, गिरधारी लाल भक्तयानी, अनिल शर्मा, सुंदरलाल हरजानी, परमानंद आतवाणी, भोजराज लालवानी, श्याम भोजवानी, जगदीश डोडानी, अशोक कोड़वानी, सुंदर चेतवानी, आनंद नौतनानी, संजय नौतनानी, लक्ष्मण कल्याणी, पुरुषोत्तम लछवानी, हरीश टहलयानी, कृतिका चावलानी, लक्ष्मण भावनानी, नितिन रजवानी, घनश्याम मुलानी, नरेश चावला, लोकेश, यश यज्ञ साहनी, धीरज पुर्सनानी, गुलशन मंगलानी, यश नाथवानी, दिलीप खेमानी, प्रकाश लालवानी, रूपचंद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक हेमंत भोजवानी ने आभार व्यक्त किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *