नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति ने सौंपा सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
1 min read
नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति ने सौंपा सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने दिया आश्वासन 28 फरवरी तक हो जाएगा नगर निगम कर्मियों का एसीपी का भुगतान
आगरा। मंगलवार को नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम में लगे संभव दिवस में अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव से मिला और मिलकर सात सूत्रीय मांगों पर विस्तृत चर्चा की। जिसमें मुख्य रूप से क्रम संख्या एक पर अंकित सभी संवर्गों के स्थाई कर्मचारियों के लंबित पड़े एसीपी के एरियर के भुगतान पर थी। संभव दिवस में बैठे अधिकारियों से चर्चा उपरांत फैसला हुआ कि उनका भुगतान 28 फ़रवरी तक हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने कहा कि लेखा विभाग आडिट विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच एसीपी की पत्रावलियों को फुटबॉल बना रखा है इसलिए तीनों विभाग के अधिकारियों और लिपिकों की एक कार्यशाला लगाई जाए। जिसमें किस तरह से पत्रावलियों को तैयार करना है यह सभी लिपिकों को सिखाया जाए। जिससे बार बार आपत्ति नहीं लगे और पत्रावलियों को फुटबॉल नहीं बनना पड़े।
इसपर अपर नगर आयुक्त ने कार्यशाला का आयोजन के आदेश जारी किए क्योंकि 973 पत्रावलियों को एक महीने में निपटाया जाएं संविदा सफाई कर्मचारियों के पीएफ काटने के लिए शासनादेश की मांग की सेवा निवृत्त कर्मचारियों के उसी दिन भुगतान के लिए सख्ती से निर्देश जारी किए। आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर हाल में 7 तारीख को वेतन भुगतान कराने के निर्देश जारी किए। वरिष्ठ एवं शिक्षित कर्मचारियों के पदोन्नति के लिए एक चयन समिति बनाने का फैसला हुआ। बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। मुलाकात के समय विनोद इलाहाबादी, श्याम कुमार करूणेश, सुन्दर बाबू, चंचल, चौधरी संतोष डागौर, मोहन गुलज़ार, राजकुमार विद्यार्थी, चौधरी धर्मराज, दिलीप खरे, आजाद सिंह, बंटु भारती, जयकिशन कछवाहे, गुलशन दयाल आदि मौजूद थे।