निवोहरा थाने में तैनात दरोगा द्वारा जमीनी विवाद को लेकर युवक के साथ की मारपीट
1 min read
निवोहरा थाने में तैनात दरोगा द्वारा जमीनी विवाद को लेकर युवक के साथ की मारपीट
न्यायालय में बिचारा धीन मामले में बिना कोई नोटिस दिए थाना पुलिस किसके आदेश पर मुन्ना लाल के घर पर गई थी।
आगरा। थाना निवोहरा में तैनात उपनिरीक्षक द्वारा घर में घुसकर युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें स्पष्ट तौर पर उपनिरीक्षक द्वारा चार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है। मुन्ना लाल के गले में गले बंद को पड़कर खींचतान में पुलिसकर्मी भी गिरता दिख रहा है।
दिनांक 26 जनवरी 2025 को उपनिरीक्षक राजेश चौधरी अपनी पर्सनल गाड़ी के साथ चार पुलिसकर्मियों को लेकर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी हीरालाल शाहवेद मुन्ना लाल के यहां पहुंचे और मुन्नालाल के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने लगे जबकि सन 2020 से मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मुन्नालाल द्वारा पुलिस पर प्रतिवादी से मिली जुली भगत के आरोप लगाए हैं मुन्नालाल द्वारा बताया गया है कि उपरीक्षक द्वारा विपक्षी गणों से धन संचालन कर जमीन को घिरवाने की बात की है मुन्नालाल द्वारा विरोध करने पर उप निरीक्षक द्वारा मारपीट की गई है आखिर सवाल उठता है कि न्यायालय में बिचारा धीन मामले में बिना कोई नोटिस दिए थाना पुलिस किसके आदेश पर मुन्ना लाल के घर पर गई थी। पीड़ित द्वारा सक्षम अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है मामले की जांच एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार को सौंप गई है