दबंग की दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार, इलाकाई पुलिस पर संरक्षण का आरोप
1 min read
दबंग की दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार, इलाकाई पुलिस पर संरक्षण का आरोप
राज्य मंत्री का रिश्तेदार बता पुलिस पर बनाता है दबाब
आगरा। ताज़ नगरी आगरा मे थाना एत्माद्दौला पुलिस के कारनामे से एक परिवार परेशान है, थाना एत्माद्दौला के सीता नगर दुर्गा मंदिर के पास दबंग युवक के आतंक और आए दिन झगड़े से परेशान एक परिवार ने आखिरकार पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपना दर्द बया किया ,मामले पर पुलिस कमिश्नर ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए है। दरअसल आगरा की एत्माद्दौला पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में, क्षेत्र में कानून व्यवस्था न सम्भाल पाने वाली एत्माद्दौला पुलिस अब पीड़ितों से तहरीर बदलवाकर अपने हिसाब से तहरीर ले रही है,ताजा मामला एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा का है जहां एक परिवार रामू प्रजापति नाम के युवक से परेशान है जो आए दिन परिवार को परेशान करता है,हाल ही मे पीड़ितों ने युवक पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने घर में घुसकर बेटियों से छेड़छाड़ की और बचाने आए परिवार से मारपीट की जिसमें बाप और मां के साथ बेटियों को भी चोट आई है। मामले मे पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल तो कराया लेकिन तहरीर बदलवाकर मामला हल्का कर दिया,इतना ही नहीं पीड़ित का आरोप है की पुलिस युवक को हिरासत में लेकर तो गई लेकिन अगले ही दिन छोड़ दिया,जिसके बाद से दबंग आरोपी युवक परिवार को देख लेने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ से मुलाकात की और अपनी आपबीती सुनाई,जिसे सुनकर पुलिस कमिश्नर भी दंग रह गए जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है।