राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद किया ध्वजारोहण महाविद्यालय में 100 मीटर की दौड़ का आयोजन
1 min read
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद किया ध्वजारोहण
महाविद्यालय में 100 मीटर की दौड़ का आयोजन
आगरा:–फतेहाबाद में दिनांक 26 जनवरी 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद आगरा में 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,महाविद्यालय
प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.मनीषा के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया l देशभक्ति के भावों से संपृक्त विद्यार्थियों को कार्यक्रम के समारोहक डॉ. देवेंद्र शर्मा द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नाटक आदि के द्वारा अमर बलिदानियों का पुण्य स्मरण किया। ‘मेरा भारत-प्यारा भारत’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता और 100 मीटर दूरी की छात्र एवं छात्राओं की दौड़ का आयोजन किया गया। प्रो.मनीषा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम द्वारा हमें अपना और देश दोनों का भविष्य स्वर्णिम बनाना है। कार्यक्रम के अंत में मिष्टान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रो० सत्यप्रिया बंसल,प्रो०अरूणा त्रिपाठी, डॉ०धनबंती चंचल, डॉ०राजकुमार सिंह, डॉ० तेजेंद्र सिंह यादव, डॉ०बेद प्रकाश सिंह,नवीन कुमार,डॉ० ब्रिजेन्द्र कुमार डॉ०सुखेश कुमार, डॉ० आशुतोष कुमार,डॉ० देवेंद्र शर्मा,डॉ० राजधारी यादव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी व छात्र- छात्रायें उपस्थित थे।