उप्र अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन व सदस्य उत्कृष्ट सहयोग के लिए डीएम द्वारा सम्मानित
1 min read
उप्र अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन व सदस्य उत्कृष्ट सहयोग के लिए डीएम द्वारा सम्मानित
जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस पर दिलाई मतदान की शपथ, सूची में नाम शामिल कराने की सभी से की अपील
आगरा। मतदाता दिवस पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम की थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी जिलाधिकारी आगरा द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। पहली बार मतदाता बने नवीन युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड दिया गया। वहीं जिलाधिकारी आगरा ने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा एवं समिति के सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया में बहुमूल्य योगदान तथा भूमिका का निर्वहन व उत्कृष्ट सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी आगरा द्वारा उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा, आगरा जोन अध्यक्ष पीयूष तोमर, सदस्य विधि परामर्श प्रशांत लवानियां, वाइस चेयरमैन (प्रशासन) महावीर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा, प्रदेश सह सचिव गोविंद शर्मा, संयुक्त सचिव (अपराध निवारण) अंकुश भारद्वाज, संयुक्त सचिव (पुलिस पब्लिक समन्वय) सोमदत्त कौशिक, डॉ. जयवीर सिंह संगठन सचिव पश्चिम जोन, मूलचंद शर्मा मंडल सचिव मेरठ मंडल, अमित जैन नायक कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश आदि को सम्मानित किया गया।
इस दौरान दम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर्स बैनर्स की प्रदर्शनी, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आगरा ने मत एवं मताधिकार के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदाता बना गौरव की बात है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र छात्राएं खुद भी मतदाता बनें और दूसरे लोगों को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं एवं अन्य एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नई मतदाता के रूप में अपना नाम सूची में शामिल करने के लिए स्वयं रुचि लेकर मोबाइल से फॉर्म-6 भरकर अपने मतदान केंद्र से संबंधित बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारी या मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जरूरी अभिलेखों के साथ जमा करा सकते हैं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारीयों के अलावा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, यूपी जिला मजिस्ट्रेट तहसील सदर सचिन राजपूत, एसीएम रतन वर्मा, अभय सिंह, तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शबाहत आदि मौजूद रहे।