पति ने दांत से पत्नी का होंठ काटा- लगे 16 टाके
1 min read
पति ने दांत से पत्नी का होंठ काटा- लगे 16 टाके
मथुरा थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव भूचन में विष्णु नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी गुंजन का होंठ काट लिया। चीख सुनकर बचाने आई बहन को भी जमकर पीटा। होंठ से खून निकलने पर वह जमीन पर गिरकर बेहोश होने लगी। इस दौरान पति घबराकर मौके से हुआ फरार। पत्नी इस घटना की शिकायत को लेकर पुलिस थाने पहुंची। पत्नी बोल नहीं पा रही थी तो पुलिस को उसने कागज पर लिखकर पूरी बात बताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित तीन पर एफआईआर दर्ज कर ली है। गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है। वहीं थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर दंपति में विवाद हो गया था। मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।