26 जनवरी के बाद बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
1 min read
26 जनवरी के बाद बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
आगरा में 26 जनवरी से बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन सवार को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसको लेकर वाहन चालकों को अभी से अलर्ट किया जा रहा है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर पेट्रोल पंपों पर अव्यय करने वाली बैनर लगाई जा रही है। पिछले दिनों डीएम ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी कर दिए थे। इसमें कहा गया था कि 26 जनवरी से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट नहीं लगा रखा होगा। वाहन चालकों को अवेयर करने के लिए इस संबंध में पेट्रोल पंप परिसर में बैनर या होर्डिंग लगाने का भी आदेश दिया था। इसी के तहत आगरा के पेट्रोल पंपों पर 26 जनवरी से नो हेलमेट नो फ्यूल के बैनर लगाए जा रहे हैं। जिससे कि दो पहिया वाहन चालक अभी से अलर्ट हो जाए।