शमसाबाद में दो कार आपस में टकराई
1 min read
शमसाबाद में दो कार आपस में टकराई
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के गांव बड़ागांव के पास एक कुत्ते के बच्चे को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। दो कार आपस में टकरा गई, बड़ा मामला होने से टल गया।
सोमवार दोपहर को शमसाबाद से आगरा की तरफ दो कार जा रही थी। अचानक आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक लगा दी तभी पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा होने के बाद कार सवार ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दे दी। सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। सब-इंस्पेक्टर अनिल यादव ने बताया कि शमसाबाद से स्विफ्ट गाड़ी संख्या UP 80 JT 1032 आगरा की तरफ जा रही थी और इसी गाड़ी के पीछे बलेनो UP 80 GS 7348 जा रही है। पहली गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया था। जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही गाड़ी के ड्राइवर के हाथ पैर फूल गए और गाड़ी सामने वाली गाड़ी से टकरा गई। पुलिस के पहुंचने पर दोनों दौनों कार चालकों में सुलेनामा हो गया था।