पत्नी ने पति के खिलाफ की शिकायत, पुलिस ने की कार्यवाही
1 min read
पत्नी ने पति के खिलाफ की शिकायत, पुलिस ने की कार्यवाही
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के गांव चितौरा से एक महिला ने अपने पति पर हंगामा करने और मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए युवक पर शांति भंग की धारा में कार्यवाही कर दी। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि एक महिला गुलशन पुत्री नशीर निवासी मीरपुर छावनी कैंट कमैला रेल बाजार कानपुर ने अपने पति अर्जुन चौहान पुत्र भप्पे चौहान निवासी चितौरा पर आरोप लगाया कि आए दिन घरेलू बातों को लेकर आमदा फसाद करता रहता है। कभी-कभी मारने पीटने पर उतारू हो जाता है। पत्नी की शिकायत पर पति पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया।