चलती बस में बैग से 6 लाख के जेवरात चोरी
1 min read
चलती बस में बैग से 6 लाख के जेवरात चोरी
दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने आगरा जा रहे दंपती के बैग से बदमाशों ने छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात चोरी कर लिए। दंपती घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। थाना बसई आरेला क्षेत्र के गांव काकर खेड़ा निवासी सूरज ओझा शुक्रवार को पत्नी के साथ दिल्ली से आगरा एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। सुबह 11:30 बजे वह बिजली घर से बाह जाने वाली बस में सवार हुए। टिकट खरीदने के बाद उन्होंने बस कंडक्टर के निर्देश पर बैग पीछे की सीट पर रख दिया। जहां पहले से कई लोग बैठे थे। सूरज और उनकी पत्नी बस की बीच वाली सीट पर बैठे थे। बिजली घर से चलकर बस डौकी में रुकी, जहां कई यात्री उतर गए। रास्ते में वहां से कई और यात्री उतर गए। सूरज और उनकी पत्नी सहियापुर में उतर गए। घर पहुंचकर जब उन्होंने बैग खोला तो कपड़ों की पैकिंग फटी हुई थी। कपड़ों के साथ रखे उनके जेवर, जिसमें एक हार, एक मांग टीका, दो झुमके और एक कमरबंद शामिल था, गायब थे। जिनकी कीमत 6 लाख से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में पीड़ित सूरज ने थाना बसई आरेला में लिखित शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।