थाना अछनेरा कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा बस और पिकअप में टक्कर, 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल
1 min read
थाना अछनेरा कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा बस और पिकअप में टक्कर, 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल
घने कोहरे के कारण आगरा-ग्वालियर हाईवे पर बस और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अछनेरा भेजा। हादसा आगरा के थाना अछनेरा के गांव मरगुरा के दक्षिणी बाईपास के पास देर रात हुआ। बताया जाता है कि आगरा-ग्वालियर हाईवे पर एक यात्री बस ने पिकअप ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। पिकअप में पास की एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बैठे थे। वे अपनी शिफ्ट खत्म करके घर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोग भी आ गए। पुलिस ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए अछनेरा सीएचसी भेजा गया। लोगों ने बताया कि हादसा काफी भयानक था। घायलों को बाहर निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी