आरक्षी का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव पुलिस अधिकारियों ने दी सलामी
1 min read
आरक्षी का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव पुलिस अधिकारियों ने दी सलामी
पुलिस सम्मान के साथ किया दाह संस्कार ग्रामीणों की आंखे हुई नम
फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सामरा निवासी पुलिस आरक्षी की बुलंदशहर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल होने के बाद कई दिन चले उपचार में आरक्षी की मौत हो गई , किसान के इकलौते पुत्र की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई रविवार दोपहर मृतक सिपाही जितेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह का पार्थिक शरीर गांव में पहुंचा तो हर ग्रामीण की आंखें नम हो गई ।आरक्षी की मौत की सूचना के बाद उप जिलाधिकारी राजेश कुमार,एसीपी गौरव कुमार अछनेरा , थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया मय पुलिस कर्मियों के साथ गांव पहुंचे वही बुलंद शहर एसीपी व थाना प्रभारी संदीप कुमार मृतकआरक्षी के पुलिसकर्मियों एक गारद ने गांव में पहुंच कर सलामी दी ।मृतक आरक्षी का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । किसान के इकलौते पुत्र की मौत से गांव के हर ग्रामीण की आंखें नम थी । मुखाग्नि चचेरे भाई विशाल ने दी ।आरक्षी की अंत्येष्टि के दौरान विशेष रूप सांसद भाई प्रमोद चाहर , विधायक पुत्र डॉ रामेश्वर चौधरी , भाजपा नेता अरविंद चाहर, समाजसेवी प्रमेंद्र फौजदार , कांग्रेसी नेता उदयभान चौधरी , ओंकांत डागुर, टिकेंद्र चौधरी ,श्याम वीर फौजदार , बच्चू बीडीसी, नितेंद्र कटरा , मनोज सरपंच , गिरीश प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी । , स्मारक बनाए जाने की मांग, फतेहपुर सीकरी । मृतक आरक्षी के अंत्येष्टि स्थल पर ग्रामीणों ने स्मारक बनाये जाने ,मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने ,मृतक आरक्षी को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग प्रशाशन पुलिस से रखी । रोते रोते बेहोश हो गई मृतक आरक्षी की पत्नी। सीकरी । मृतक आरक्षी की पत्नी उषा अचानक से हुई मौत से परिवार के लोग स्तब्ध थे 2 वर्ष पूर्व ही मृतक आरक्षी की शादी हुई थी, एक 10 माह की पुत्री है । पति की मौत की खबर से पत्नी रोते-रोते बेहोश हो गई जिन्हें गांव की महिलाएं संभाल रही थी ।