सहकार भारती फ़िरोज़ाबाद जिला व महानगर इकाई की हुई बैठक
1 min read
सहकार भारती फ़िरोज़ाबाद जिला व महानगर इकाई की हुई बैठक
सहकार भारती जिला व महानगर इकाई के गठन के लिए हुई बैठक
सहकार भारती के प्रकोष्ठों से आम जनमानस को मिलेगा रोजगार :–विभाग संयोजक राकेश शुक्ला
संवादाता फीरोजाबाद:–सहकार भारती जिला व महानगर इकाई फ़िरोज़ाबाद के गठन हेतु रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मीरा चौराहा मुर्गन ट्रांसपोर्ट कंपनी में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में फिरोजाबाद महानगर एवं जिला इकाई के नए कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार के चित्रों पर माल्यापर्ण कर दीपक जलाकर एवं पुष्प चढ़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि से फिरोजाबाद को चंद्र नगर विभाग के विभाग प्रचारक प्रमोद एवं विभाग संपर्क प्रमुख योगेंद्र उपाध्याय तथा सहकार भारती आगरा मंडल के विभाग संयोजक राकेश शुक्ला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य करुणा नागर, नम्रता SHG सह प्रमुख उत्तर प्रदेश के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और कार्यक्रम में विभाग संयोजक राकेश शुक्ला जी ने सहकार भारती व प्रकोष्ठों के बारे में सभी को बारीकी से बताया वहीं बैठक में आए सभी दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 3 वर्ष के लिए 100 रुपये की रसीद कटवा कर सदस्यता ली गई. बैठक में मनोज कुमार गुप्ता,विकेंद्र पाल सिंह,विशाल दीक्षित,संजना मिश्रा,विनोद चंद शर्मा, विनोद अरोड़ा,ओपी यादव,डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे.