जौताना परमानंद आश्रम पर हुआ सुंदरकांड , किया प्रसाद वितरण
1 min read
जौताना परमानंद आश्रम पर हुआ सुंदरकांड , किया प्रसाद वितरण
आगरा । फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोताना में प्रख्यात संत शोभानंद भारती मोनी बाबा द्वारा आज नवनिर्मित परमानंद आश्रम स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन कराया गया जहां बड़ी संख्या में भक्तगणों ने आरती में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया । ग्राम पंचायत जौताना स्थित पहाड़ की तलहटी में परमानंद आश्रम का निर्माण चल रहा है जहां शुक्रवार आज हनुमान मंदिर में रामायण व सुंदरकांड का पाठ कराया गया साथ ही नवनिर्मित भवनों का शुभारंभ भी प्रख्यात संत शोभानंद भारती द्वारा किया गया । इस दौरान प्रमुख रूप समाजसेवी वीरेंद्र सिंह , करतार सिंह ,मानसिंह, हिम्मत सिंह, जितेंद्र सिंह ,रूप सिंह ,राजेंद्र सिंह, गीतम सिंह, शिबू भगत जी ,तुलाराम समेत गांव के सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे ।