Cybar Express

Newsportal

कुकुरमुत्तों की तरह कस्बा फतेहाबाद में अवैध हॉस्पिटल,पैथोलॉजी की बाढ़

1 min read

कुकुरमुत्तों की तरह कस्बा फतेहाबाद में अवैध हॉस्पिटल,पैथोलॉजी की बाढ़

अधिकारी सो रहे चैन की नींद,कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

अवैध अस्पताल संचालक अधिकारियों की करते हैं जेब गरम इसलिए नहीं होती करवाई,

साहब ऑपरेशन के तीस हजार ले लिए फिर भी ठीक नहीं हुआ,

बबुआ नई साल में मेरा पिटारा खुल रहा, नए-नए हॉस्पिटल संचालित हो रहे है,

फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद में अवैध रूप से हॉस्पिटलों का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है कस्बे के अंदर गली मोहल्ले में अवैध रूप से हॉस्पिटल तथा अवैध पैथोलॉजी भी करीब एक दर्जन संचालित है अवैध रूप से संचालित अस्पताल एवं पैथोलॉजी से मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं आपको बता दें की कस्बा फतेहाबाद के फिरोजाबाद रोड जमुना गली, बाह रोड बाईपास सहित कस्बे में करीब दो दर्जन अवैध अस्पताल संचालित है जो कि किसी के पास डिग्री धारक डॉक्टर नहीं है जो क्षेत्रीय लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और आला अधिकारियों के संज्ञान में रहते हुए भी कार्रवाई करने से चकराते हैं कई बार खबर प्रकाशित होने पर अधिकारी मौन हो जाते हैं अवैध हॉस्पिटलों में ना तो डिग्री धारक डॉक्टर हैं ना उनके पास अग्निशन यंत्र हैं प्रशासन कौन से हादसे का इंतजार कर रहे। कुछ समय पहले अवैध अस्पताल संचालित में पथरी के ऑपरेशन की जगह नस काट दी थी इसके विरोध में अधिकारियों ने जांच के दौरान खानापूर्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान लोगों से मोटी रकम ऐंठते है उससे ज्यादा पैथोलॉजी पर लोगों से जांच के नाम पर लोगों से पैसा ठगने के काम में लगे हैं अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल व पैथोलॉजी लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं इन हॉस्पिटलों में ना तो कोई डॉक्टर बैठते हैं इन अस्पतालों के बाहर बोर्ड ऐसे लगाए जाते हैं कि जिसमें बड़े-बड़े एमबीबीएस डॉक्टर के नाम लिखे होते हैं और हॉस्पिटलों का संचालन अवैध रूप से झोलाछापों की मदद से हो रहा,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *