सूचना आज दिनांक 14/1/25 को वाल्मीकि महापंचायत के नेतृत्व में
1 min read
सूचना आज दिनांक 14/1/25 को वाल्मीकि महापंचायत के नेतृत्व में
वाल्मीकि वाटिका सुभाष पार्क में बैठक रखी गई नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी की निशुल्क लॉटरी सिस्टम के माध्यम से भर्ती की जाए इस संबंध में आज प्रेस वार्ता भी रखी गई अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम काम बंद हड़ताल करेंगे जिसमें मौजूद रहे वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष तख्त चौधरी मानसिंह जी वाल्मीकि युवा सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष रजत चौधरी जी सूरज पहलवान जी रज्जो बाबू चौधरी जी पप्पू चौधरी जी मंडल अध्यक्ष पवन चौधरी जी दीपक चौधरी जी अमित दिलावर जी गौरव चौधरी जी आदि लोग मौजूद रहे