शिक्षामित्रों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का मौका राहत भरा कदम,मानदेय वृद्धि अति आवश्यक : वीरेन्द्र छौंकर
1 min read
शिक्षामित्रों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का मौका राहत भरा कदम,मानदेय वृद्धि अति आवश्यक : वीरेन्द्र छौंकर
कागारौल/आगरा । सरकार ने शिक्षामित्रों को अंतर्जनपदीय सहित मूल विद्यालय बापसी का एक और मौका दिया है इससे हजारों शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी। लेकिन शिक्षामित्रों की जो मूल समस्या है वो है मानदेय वृद्धि तथा स्थायी समाधान। पिछले सात सालों से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि महँगाई कई गुना बड़ी है शिक्षकों का साल में दो बार डीए बढ़ाया जाता है शिक्षामित्रों के मानदेय में भी वृद्धि किये जाने की जरूरत है सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं का स्थायी समाधान कर उनके साथ भी न्याय करे संगठन सरकार से लगातार माँग करता आ रहा है शिक्षामित्रों का पुनः स्थायीकरण नियमितीकरण कर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए । अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से महिलाओं को राहत मिलेगी पति के निवास स्थान सुसराल में आने का मौका मिलेगा वहीं जो शिक्षामित्र पिछली बार मूल विद्यालय से बंचित रह गए थे और रोजाना 30 से 35 किलोमीटर दूर जाकर शिक्षण कार्य करने जा रहे थे अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करने में बहुत दिक्कत हो रही थी अपनी ग्राम पंचायत मूल विद्यालय में लौटने से राहत मिलेगी । लेकिन शिक्षामित्रों की जो मूल समस्या है वो है अल्प मानदेय समान कार्य के बदले में समान बेतन दिया जाए या प्रशिक्षत बेतनमान देकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।