संघ का तीन दिवसीय वर्ग प्रारंभ , वर्ग में स्वयंसेवकों को सिखाया जा रहा देशभक्ति का पाठ
1 min read
संघ का तीन दिवसीय वर्ग प्रारंभ ,वर्ग में स्वयंसेवकों को सिखाया जा रहा देशभक्ति का पाठ
कागारौल/आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर में विकास खंड फतेहपुर सीकरी का तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग 3 से 5 जनवरी तक शुरू हुआ । प्रारंभ वर्ग की शुरुआत भारत माता के चित्र व संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार व गुरु जी के चित्र पर पुष्प व दीप जलाकर सहजिला संघचालक धर्मेंद्र फौजदार ,प्रचारक भरत लाल , नगर संघ चालक रामजी गोयल ने संयुक्त रूप से की । प्रारंभिक वर्ग में करीब 100 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रचारक भरत लाल ने कहा कि शिवर का उद्देश्य स्वयं सेवकों में सामाजिक समरसता के साथ देश भक्ति के भाव को जागृत करना है । शिविर में गांव-गांव संघ की शाखोंओ की बढ़ोतरी अधिक से अधिक संख्या में संघ से स्वयंसेवकों को जोड़ने पर जोर दिया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से जिला शारीरिक प्रमुख संतोष राजपूत, नगर कार्यवाह नितिन सांवरिया ,खंड कारवाह अरविंद चाहर ,मंडल कार्यवाह दुष्यंत कुमार , महावीर सिंह समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे ।