ताजगंज बाजार कमेटी ने लगवाए 16 सीसीटीवी कैमरे ताजमहल के बाहरी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
1 min read
ताजगंज बाजार कमेटी ने लगवाए 16 सीसीटीवी कैमरे ताजमहल के बाहरी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
आगरा में ताजमहल के बाहरी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे न होने से परेशान व्यापारियों ने खुद ही पहल की है। समिति के पदाधिकारियों ने अपने खर्च पर बाजार के बाहरी इलाकों में कुल 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। ऐसा करने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने 1 लाख रुपये से ज्यादा का बजट खर्च किया है।ताजमहल के 100 मीटर के दायरे में सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर कैमरे लगाए गए थे, लेकिन इससे आगे कैमरे नहीं लग पाए। इससे ताजगंज की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। बार-बार मांग के बाद भी जब शासन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ताजगंज मंडी समिति के अधिकारी खुद आगे आए। उन्होंने आपस में चंदा इकट्ठा किया। इसके बाद एक-एक कर चिह्नित स्थानों पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। अब जब 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं तो व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।अधिकारियों के साथ समिति के पदाधिकारियों की भी कैमरों तक पहुंच ताजगंज थाना, सीओ ताज सुरक्षा कार्यालय, नगर निगम कार्यालय के साथ ही मंडी समिति के पदाधिकारियों की भी ताजगंज क्षेत्र में मंडी समिति द्वारा लगाए गए सभी कैमरों तक पहुंच होगी। लगाए गए सभी कैमरे हाई रेजोल्यूशन के हैं। सभी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही मोबाइल फोन से भी जोड़ा गया है। जिससे कैमरे में कैद तस्वीरों को कभी भी आसानी से देखा जा सकेगा। *इन जगहों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे* ताजगंज मार्केट कमेटी ने अपने खर्चे पर ताजगंज तांगा स्टैंड, पुरानी मंडी चौराहा और मेट्रो स्टेशन के पास कैमरे लगवाए हैं। कमेटी के पदाधिकारी चेतन अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही अन्य जगहों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे ताजगंज क्षेत्र में होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।