साधु के भेष में महिला से लुटे लाखों के जेवरात
1 min read
साधु के भेष में महिला से लुटे लाखों के जेवरात
साइबर एक्सप्रेस आगरा
थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव सारस में एक साधु भेषदारी ने शुक्रवार की शाम एक महिला को झांसे में ले लिया। इसके बाद बातों में फंसाकर लाखों रुपए की सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत महिला ने शनिवार को राया थाने में दर्ज कराई। थाना राया क्षेत्र के गांव सारस निवासी महिला बबली देवी ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर एक साधु आया और उसने महिला से खाने के लिए खाना माँगा। महिला ने साधु को खाना और दूध दे दिया। इस दौरान साधु भेषदारी ने महिला को अपनी बातों में फंसाकर कहा कि तेरे घर पर संकट है। अपने घर से चावल के सात दाने और पानी लेकर आओ। उसके सोने चांदी के आभूषण और नगदी एक कपड़े में बंद करके लाने के लिए बोला। इस दौरान महिला ने अपने सभी आभूषण कपड़े में बंद करके साधु को दे दिए। इस दौरान साधु ने पानी में मंत्रकर बच्चों और मेरे ऊपर छिड़का। इसके बाद कपड़े में रखे आभूषणों को शाम 5 बजे खोलने के लिए बोला। महिला ने जब कपड़ा खोलकर देखा तो सारे आभूषण गायब थे। जेवरात गायब देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने साधु को काफी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। थकहार कर पीड़ित थाना राया पहुंची और घटना की जानकारी थाना प्रभारी अजय कौशल को दी पुलिस साधु भेषदारी की तलाश में जुटी हुई है।