हाट बाजार में आये दंपति व युवती का थैला पर्श काट नगदी आभूषण उड़ाए
1 min read
हाट बाजार में आये दंपति व युवती का थैला पर्श काट नगदी आभूषण उड़ाए
एक महिला को पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द
फतेहपुर सीकरी । शनिवार साप्ताहिक हाट बाजार में सामान खरीदने आई ग्रामीण दंपति का व एक युवती का अज्ञातों ने थैला काटकर उसमें रखे पर्स को उड़ा दिया जिसमें नगदी व सोने की लॉकेट और बाली थी वहीं युवती के पर्श में रुपए थे मौके पर ही पति व दुकानदार ने एक अज्ञात महिला को दबोच कर पुलिस को सुपुर्द किया है पुलिस अज्ञात महिला से पूछताछ कर रही है । घटना शनिवार दोपहर की है थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतसाल निवासी पूजा पत्नी नंदकिशोर एवं पुत्र भगवान सिंह दोनों पति पत्नी साप्ताहिक हॉट बाजार में ससुराल गांव तेजा का नगला जाने के लिए सीकरी की सब्जी मंडी में सामान खरीदने आये थे जहां पहले से ही मौजूद अज्ञात महिलाओं ने महिला के थैला को काटकर उसमें रखे 25 हजार रुपए उड़ा दिए वहीं पत्नी के पर्स से 35सौ रूपये नगदी सोने का लॉकेट व एक बाली थी उड़ा दिए वही सब्जी मंडी में 10 मिनट बाद ही बषाॅ पुत्री जगन सिंह निवासी सुनहरा के पशॅ से भी 6100 सो रुपए उड़ा दिये सब्जी मंडी में मौके पर ही पति महिला व दुकानदारों ने एक अज्ञात महिला को दबोच लिया ।जिसे थाना पुलिस को सुपुर्द किया है । पुलिस पकड़ी गई महिला राधा पत्नी सोनू निवासी चरनपुरा रूपवास भरतपुर राजस्थान बताया है वही एक महिला साथी भाग जाने में सफल रही पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है । बताते चलें कि पूर्व में भी शनिवार की हॉट में बाहरी अज्ञात महिलाओं द्वारा कई लोगों को शिकार बनाया गया है उक्त घटनाओं से कस्बे में भय व्याप्त है