फतेहाबाद पिनाहट व शमशाबाद के लिए मिला बैकुंठ रथ
1 min read
फतेहाबाद पिनाहट व शमशाबाद के लिए मिला बैकुंठ रथ
फतेहाबाद : श्री जगन्नाथ सेवा समिति के द्वारा मोक्ष धाम ले जाने के लिए जनता की सेवा में समर्पित बैकुंठ रथ समर्पित किया गया।
श्रीजगन्नाथ सेवा समिति के द्वारा एक जनवरी को कस्बा फतेहाबाद स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने कहा कि संस्था पिछले दो वर्षों से कस्बा फतेहाबाद में काम कर रही है। वर्ष 2025 के लिए क्षेत्र की सेवा के लिए बैकुंठ रथ समर्पित किया है। जो फतेहाबाद , शमशाबाद तथा पिनाहट ब्लॉक की जनता के लिए समर्पित रहेगा। बताया कि फतेहाबाद ब्लॉक के व्यक्तियों को बैकुंठ रथ बुक करने के लिए 800सौ रूपए देने होंगे तथा पिनाहट व शमशाबाद के लिए 1200 सौ रुपए की व्यवस्था रहेगी। बैकुंठ रथ को 9897 389 695 फोन नंबर पर कॉल कर बुक कराया जा सकेगा। जो भी व्यक्ति बैकुंठ रथ बुक कराए वह रसीद प्राप्त करें। जहां बारिश तथा दूर दराज के गांव से शव को ले जाने में लोगों को काफी दिक्कतें होती थी। जिसको देखते हुए वाहन की व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई है। संस्था के द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर कस्बा फतेहाबाद में श्री जगन्नाथ रसोई की योजना बनाई जा रही है। जो गरीब लोगों के लिए रसोई निशुल्क प्रारंभ की जाएगी तथा शीघ्र ही मानव सेवा को समर्पित मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का भी शुभारंभ किया जाएगा। जिसके अंतर्गत लोग बेड ,व्हील चेयर ,ऑक्सीजन मशीन सहित अन्य उपकरण जमानत राशि प्राप्त कर प्रयोग कर सकेंगे।संस्था गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भी काम करती है तथा गरीब कन्याओं की शादी में भी समय-समय पर सहयोग करती है। प्रैस वार्ता में अर्पित गुप्ता ,मोनू गुप्ता,नितिन गुप्ता ,रोहित गुप्ता ,सुमित गुप्ता ,प्रशांत बाबू ,अमित गुप्ता आलोक बछरवार मौजूद थे।