बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन एवं बादशाही कुआं को स्मारक क्षेत्र मेंध्वस्त कुए की जांच करते अधिकारी
1 min read
बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन एवं बादशाही कुआं को स्मारक क्षेत्र मेंध्वस्त कुए की जांच करते अधिकारी
आगरा । ऐतिहासिक नगरी सीकरी में ऐतिहासिक इमारतों को बचाने की पहल केंद्र व राज्य सरकार पुरातत्व विभाग को मुगलकालीन इमारतें बाउंड्री बावरी को बचाने के लिए संरक्षण का कार्य जारी है लेकिन सीकरी में तेहरा गेट डाबर रोड पर मुगलकालीन प्राचीन कुआं को जेसीबी से तोड़कर बिल्डर ने कॉलोनी काट दी बिल्डर यही नहीं रुका हरे पेड़ों को भी उड़ा दिया है हैरानी की बात है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण धरोहर संरक्षण से जुड़ी ग्रुप को आगे आना चाहिए वह ऐतिहासिक संस्कृति को नष्ट करने से बचाना चाहिए। बताते चले की कांदऊवार की गाटा संख्या 23 24 25 26 27 28 29 एवं 33 34 35 37 39 पर बिल्डर द्वारा कॉलोनी विकसित कर बादशाही कुआं को जमींदोज कर भूमाफिया ने कॉलोनी में मिला दिया है बिल्डर रवि शर्मा निवासी रायभा के द्वारा जमीन का बेनामा बताया जा रहा है जिसकी आड़ में ग्राम समाज की जमीन बादशाही कुआं व हरे पेड़ों को भी जमीदोह कर दिया है जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस थाना सीकरी में ग्रामीण राजवीर सिंह आदि ने लिखित में तेहरा दरवाजा मोहल्ला की ग्रामीण कुए पर प्रतिदिन पानी भरने जाते थे लेकिन भूमाफिया ने लोगों की प्राचीन हुए को जेसीबी से ध्वस्त कर कुएं का अस्तित्व ही मिटा दिया है ग्रामीणों द्वारा कुए की एक सप्ताह पहले ली गई तस्वीर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के साथ दिखाई गई थी जिसमें दूसरे कुआं को भी भू-माफिया ध्वस्त करना चाहता है आज गुरुवार को सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने आइजीआरएस थाना दिवस की सूचना की घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जांच में पाया कि कुआं को ध्वस्त कर दिया गया है तथा मिट्टी डालकर समतल बना दिया है।